Sunday, February 10, 2013

गांवों के विकास से ही देश का विकास: सचिन

कॉरपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट रविवार को पूरी तरह से किसानी रंग में रंगे नजर आए। अपने पिता राजेश पायलट के अंदाज में ही किसानों और देश की सीमा पर तैनात जवानों का दर्द उनके भाषण में झलका तो पिता की तरह ही लोगों का अभिवादन राम-राम सा से किया। अवसर था राजेश पायलट की जयंती के उपलक्ष्य में गुड़गांव के घाटा गांव के चौक पर उनकी मूर्ति के अनावरण का। इस दौरान आयोजित किसान सम्मेलन को सचिन पायलट के साथ-साथ उनकी मां रमा पायलट, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद इंद्रजीत सहित हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से कांग्रेस सांसद व विधायकों ने भी संबोधित किया। किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने कहा कि उनके पिता जीए तो किसानों और देश के जवानों के लिए और मरे भी तो इन्हीं के लिए। उनके दिल में हमेशा कसक रहती थी कि कैसे भी किसान मजदूर का बेटा उन पदों पर पहुंचे जहां नीतियां बनती हैं और आज कांग्रेस की सरकार निश्चित तौर पर उन्हीं नीतियों पर चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी की सराहना करते हुए सचिन ने कहा कि दोनों के नेतृत्व में युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है, किसानों की चिंता की जा रही है।

11 फ़रवरी 2013
दैनिक जागरण

No comments:

Post a Comment