Saturday, July 16, 2011

मर्डोक के खिलाफ अमेरिका में भी जांच शुरू

वाशिंगटन, प्रेट्र : ब्रिटेन में मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक की मुश्किलें अभी कम भी नहीं हुई कि वह अमेरिका में भी घिर गए हैं। अमेरिका में रूपर्ट की कंपनी न्यूज कॉर्प पर 9/11 हमलों के पीडि़तों के फोन हैक करने के आरोप लगने के बाद उसे संघीय जांच एजेंसी एफबीआइ का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ब्रिटेन में मर्डोक और उनका परिवार फोन हैकिंग प्रकरण के लिए माफी मांगने को तैयार हो गया है। वह इस सप्ताहांत ब्रिटेन में अपनी कंपनी के सभी अखबारों में माफीनामा प्रकाशित करेंगे। अपने देशवासियों के फोन हैक किए जाने से नाराज अमेरिकी सांसदों ने मामले की जांच एफबीआइ से कराने की मांग की है। इस संबंध में एफबीआइ के निदेशक रॉबर्ट मुलर के पास सांसदों का आग्रह आने के बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि एफबीआइ सांसदों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों की प्रारंभिक जांच करके यह तय करती है कि मामले की पूर्ण जांच की जरूरत है या नहीं। इससे पहले ब्रिटेन में रूपर्ट की कंपनी न्यूज इंटरनेशनल पर वैज्ञानिकों, खूंखार अपराधियों और इराक युद्ध में मारे गए सैनिकों के परिजनों के फोन हैक करके सूचनाएं जुटाने के आरोप लगे थे। इन्हीं आरोपों के चलते मर्डोक को ब्रिटेन में अपना 168 साल पुराना साप्ताहिक अखबार न्यूज ऑफ द व‌र्ल्ड बंद करना पड़ा था। एक अन्य खबर के अनुसार रूपर्ट और उनके पुत्र जेम्स मर्डोक ब्रिटेन की संसद की मीडिया मामलों की समिति के समक्ष पेश होने को तैयार हो गए हैं। यह जानकारी कंपनी ने दी है। समिति दोनों से फोन हैकिंग मामले में अगले हफ्ते पूछताछ करेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिबेका ने दिया इस्तीफा लंदन, प्रेट्र : फोन हैकिंग मामले में पडे़ भारी दबाव के चलते रूपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज इंटरनेशनल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिबेका ब्रूक्स ने इस्तीफा दे दिया है। मर्डोक ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वह कंपनी के चार अखबारों द सन, द टाइम्स, द संडे टाइम्स और बंद हो चुके न्यूज ऑफ द व‌र्ल्ड का काम देख रही थीं। उनपर फोन हैकिंग को बढ़ावा देने का आरोप है। इस्तीफे में उन्होंने अपने किए पर पछतावा व्यक्त किया है। ब्रिटिश सांसदों ने उनके इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।


No comments:

Post a Comment