मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने अपनी कंपनी के फोन हैकिंग प्रकरण के लिए ब्रिटेन के कई बड़े अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन देकर माफी मांगी है। अखबारों में शीर्षक वी आर सॉरी के नाम से माफीनामा छपा है। इन अखबारों में द गार्जियन भी शामिल है जिसने सबसे पहले फोन हैकिंग का पर्दाफाश किया था। माफीनामे पर मर्डोक के हस्ताक्षर हैं। मर्डोक ने कहा है, जो गंभीर गलती हुई, उसके लिए हम माफी मांगते हैं। मुझे पता है कि केवल माफी मांग लेना पर्याप्त नहीं है। हमारा व्यवसाय इस विचार पर आधारित है कि स्वतंत्र और मुक्त प्रेस समाज में एक सकारात्मक शक्ति होनी चाहिए। ब्रिटेन के अलावा फोन हैकिंग विवाद के अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और चीन तक फैल जाने के बाद 80 वर्षीय मर्डोक का इससे निपटने का रवैया बदल गया है। इससे पहले मर्डोक की कंपनी के दो बड़े अधिकारी रेबेका बू्रक्स और लेस हिंटन शुक्रवार को इस मामले में इस्तीफा दे चुके हैं। ब्रूक्स लोगों के फोन हैक करके खुफिया खबरें बनाने वाले 168 साल पुराने साप्ताहिक अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की संपादक थीं। मर्डोक ने इस अखबार को पिछले हफ्ते बंद कर दिया। जबकि लेस हिंटन मर्डोक के अन्य मीडिया ग्रुप डाउ जोंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। अखबार में छपे माफीनामे के अलावा मर्डोक ने लंदन में मिली डाउलर के परिवार वालों से भी माफी मांगी। मर्डोक ने इस परिवार से मिलने का अनुरोध तब किया जब उन्हें पता चला कि मिली डाउलर की हत्या से पहले उनका फोन न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने हैक किया था। परिवार के वकील ने कहा कि मर्डोक ने कई बार माफी मांगी और वह बार-बार अपने हाथों से अपने सिर को पकड़ अफसोस जाहिर कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment