‘आस्था चैनल’ अब धर्म और आध्यात्म ही नहीं साहित्य संगीत, संस्कृति, आदि विधाओं की ओर भी अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हैं। जल्द ही, ‘वैदिक ब्रॉडकास्टिंग’ नेटवर्क की सहयोगी संस्था ‘पातंजलि योगपीठ’ एक साथ, कई चैनल लाने की तैयारी कर रहा है। चर्चा, इस बात की भी है कि ‘वैदिक ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड’ नाम की कंपनी ने ‘आस्था’ नाम के आध्यात्मिक चैनल चलाने वाली कंपनी ‘आस्था ब्रॉडकास्टिंग’ नेटवर्क को खरीद लिया है।
समाचार4मीडिया.कॉम से बात करते हुए, ‘आस्था चैनल’ के सेल्स अधिकारी अरविन्द जोशी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, “बाबा रामदेव के आशीर्वाद से संस्थान कई और चैनल लेकर दर्शकों के बीच आयेगा। उनका कहना था कि हाल में ही ‘आस्था भजन’ नाम का चैनल हमने रामनवमी के दिन लॉन्च किया जिसे दर्शकों के बीच काफी सराहा जा रहा हैं। हमारा पहला मकसद, भारतीय संस्कृति और दर्शन का प्रचार-प्रसार होगा।”
‘वैदिक ब्रॉडकास्टिंग’ नेटवर्क बाबा रामदेव के पातंजलि योगपीठ की सहयोगी संस्था है और इस कंपनी में बाबा के तीन नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण, स्वामी मुक्तानंद और अजय आर्य निदेशक हैं।
No comments:
Post a Comment