Monday, December 6, 2010

प्रथम प्रवक्ता को छोड़ आगे बढे राय साहब

वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय के  बारे में कहा जाता है कि वे किसी भी चौखटे के भीतर काम करना पसंद नहीं करते . उनका स्वभाव  हमेशा चौखटों को तोड़कर आगे बढ़ने वाला रहा है . उन्होंने इस बात को एक बार फिर साबित किया है . खबर है कि जिस प्रथम प्रवक्ता को राय साहब ने अपनी कल्पना से गढ़ा था उसको छोड़कर वे आगे बढ़ गए है .

.गौरतलब है की राय साहब अपने तेवरदार व्यक्तित्व और पत्रकारिता के लिये जाने जाते है . हाल में उन्होंने पेड न्यूज़ को लेकर प्रथम प्रवक्ता में एक अभियान चलाया था . इसी तरह २ जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में  सबसे पहले तथ्यपरक खबरें प्रथम प्रवक्ता में प्रकाशित हुई थी . रामबहादुर राय ने करीब पांच साल पहले बतौर संपादक प्रथम प्रवक्ता पत्रिका का कार्यभार संभाला था. इन पांच सालों में पत्रिका ने जनकेन्द्रित पत्रकारिता के  नये  मानक तैयार किये  थे  .
फिलहाल समाजकेंद्रित पत्रकारिता करने वालों की नजर राय साहब के अगले पड़ाव पर टिकी है

No comments:

Post a Comment