वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय के बारे में कहा जाता है कि वे किसी भी चौखटे के भीतर काम करना पसंद नहीं करते . उनका स्वभाव हमेशा चौखटों को तोड़कर आगे बढ़ने वाला रहा है . उन्होंने इस बात को एक बार फिर साबित किया है . खबर है कि जिस प्रथम प्रवक्ता को राय साहब ने अपनी कल्पना से गढ़ा था उसको छोड़कर वे आगे बढ़ गए है .
.गौरतलब है की राय साहब अपने तेवरदार व्यक्तित्व और पत्रकारिता के लिये जाने जाते है . हाल में उन्होंने पेड न्यूज़ को लेकर प्रथम प्रवक्ता में एक अभियान चलाया था . इसी तरह २ जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में सबसे पहले तथ्यपरक खबरें प्रथम प्रवक्ता में प्रकाशित हुई थी . रामबहादुर राय ने करीब पांच साल पहले बतौर संपादक प्रथम प्रवक्ता पत्रिका का कार्यभार संभाला था. इन पांच सालों में पत्रिका ने जनकेन्द्रित पत्रकारिता के नये मानक तैयार किये थे .
फिलहाल समाजकेंद्रित पत्रकारिता करने वालों की नजर राय साहब के अगले पड़ाव पर टिकी है
No comments:
Post a Comment