दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एस वन न्यूज चैनल व सीनियर बिल्डर लिमिटेड के मालिक विजय दीक्षित को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर इंवेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने के दर्जन कई मामले दर्ज हैं। दीक्षित के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किया है। शाखा पुलिस उनकी अरबों रुपये की चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में जुट गई है। शाखा के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दीक्षित के खिलाफ कई लोगों ने शॉपिंग मॉल में दुकानों व अन्य निर्माण में इंवेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इनके खिलाफ दक्षिण जिला के आरकेपुरम थाने में दो व डिफेंस कालोनी में एक मामला दर्ज है। आरके पुरम में एक शिकायतकर्ता ने करीब एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। इन मामलों में दिल्ली पुलिस कई महीने से दीक्षित की तलाश कर रही थी।
No comments:
Post a Comment