Sunday, December 26, 2010

ब्लैकमेलिंग के लिए ही चला रहे थे न्यूज चैनल

पुलिस ने दबोचे चार फर्जी पत्रकार नरेला में चलाते थे क्राइम कंट्रोल नाम से चैनल
पूर्वी दिल्ली (एसएनबी)। अवैध वसूली करने वाले चार फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनकी पहचान सिमरन गुप्ता, सोनू कुमार, राजन और ममता के रूप में हुई। इनके पास से कई टीवी चैनलों के फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। इस गिरोह की मास्टर माइंड सरगना सिमरन गुप्ता है, जो अपने साथियों के साथ लोगों को ब्लैकमेल करती थी। नरेला में ये लोग क्राइम कंट्रोल नामक टीवी चैनल चला रहे थे और इसी के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करते थे। पुलिस के मुताबिक सीमापुरी इलाके में कासिम नामक व्यक्ति ने इन चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि उसके मकान को अवैध बताकर और उसे फंसाने की धमकी देकर टीवी चैनल के कुछ पत्रकारों ने उससे 10 हजार रुपए वसूले हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपित कासिम से बकाया 15 हजार रुपए लेने आए थे और इसी दौरान उन्हें धर-दबोचा गया। पूछताछ में पता लगा है कि ये चारों टीवी चैनलकर्मी और फर्जी पत्रकार बनकर अवैध निर्माण का डर दिखाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। इनके पास से कुछ टीवी चैनलों की आई कार्ड, करीब 50- 60 फर्जी पहचान पत्र, कुछ महत्वपूर्ण कागजात, कैमरे, वीडियो कैमरा, माइक्रोफोन, पांच वायरलैस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक सिमरन गुप्ता से जामिया से पत्रकारिता का कोर्स करने के दस्तावेज मिले हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपित दिल्ली के रहने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment