राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष केजी बालाकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि आयोग मीडिया रिपोर्टिंग पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाने का पक्षधर नहीं है। उनसे उच्चतम न्यायालय की ओर से मीडिया रिपोर्टिंग के दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक समिति गठित किए जाने पर आयोग के रुख के बारे में पूछा गया था। आयोग की ओर से आयोजित एक मीडिया कार्यशाला के दौरान उन्होंने कहा, ‘इस मामले में आयोग एक औपचारिक पक्ष है। हालांकी आयोग ने इसमें हस्तक्षेप नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि यह मसला सिर्फ अदालत की कार्यवाही से जुड़ी रिपोर्टिंग से संबंधित है।’ उन्होंने कहा, ‘आयोग मीडिया रिपोर्टिंग पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाने का पक्षधर नहीं है, बल्कि मानवाधिकार के मुद्दों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए मीडिया के साथ और अधिक जुड़ाव रखना चाहता है।’ बालाकृष्णन ने कहा कि मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनके संरक्षण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment